मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ। ई-रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने कमिश्नरी पार्क से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बताई और ई-रिक्शा संचालन में विभिन्न स्तरों पर आ रही समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। डीएम ने ई-रिक्शा चालकों को उनकी मांगों का समाधान कराने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कौशिक, क्षेत्र अध्यक्ष जितेंद्र सूर्यवंशी, विश्वनाथ राजोरा, आशीष यादव, रवि यादव, विपुल कौशिक, आदित्य गौतम, अमित गुप्ता, अफजाल, आरिफ अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों ई-रिक्शा चालक कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां डीएम को मांगों का ज्ञापन दिया। अपनी परेशानियां और ई-रिक्शा संचालन में आ रही दिक्कतें बताईं...