भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ई-रिक्शा एसोसिएशन के जिलाघ्यक्ष विशाल कुमार साह ने एसएसपी को पत्र लिख कर ई-रिक्शा चालकों को सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील की है। दिए गए पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन ई-रिक्शा चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस ट्रैफिक लाइट से 70 मीटर की दूरी पर सवारी उतारने चढ़ाने पर फाइन करती है। कई ट्रैफिक चेक पोस्ट के समीप जगह का धोर अभाव है। इसके अलावा रात के समय अक्सर ई-रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। पुलिस के पास यदि ई-रिक्शा चालक आवेदन लेकर जाते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...