हरदोई, अप्रैल 24 -- संडीला। कस्बे में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से व्यापारी वर्ग खाफी परेशान है। दुकानदार चंदकिशोर निगम, नरेश, विपिन, अभियस, अंकित गुप्ता, दीपांकर त्रिपाठी, नरेंद्र चौरसिया आदि ने आरोप लगाया है कि ई-रिक्शा चालक उनकी दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर सवारियां भरते हैं, जिससे न केवल ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में दिक्कत होती है, बल्कि आए दिन जाम की स्थिति भी बन जाती है। उनका कहना है कि जब वे ई-रिक्शा हटाने की बात करते हैं तो चालक गाली-गलौज पर उतर आते हैं। इससे रोजमर्रा का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस समस्या से त्रस्त होकर कारोबारियों ने संडीला के उपजिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा। मांग की कि ई-रिक्शा के लिए निर्धारित स्थान तय किए जाएं। ताकि यातायात सुचारु रहे और व्यापारी व ग्राहक दोनों को राहत मिले। प्रशासन न...