हरदोई, मई 24 -- हरदोई। संवाददाता अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बानपुर में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वह स्नान करके गीले वस्त्र पहने ही बोर्ड में तार लगा रहा था। अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम बानपुर निवासी देवेंद्र उम्र 21 वर्ष शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद गीले वस्त्रों में ही ई रिक्शा को चार्ज करने के लिए चार्जर का तार बोर्ड से लगा रहा था। चार्जर के तार में प्लग नहीं लगा था। उसी दौरान करंट लगने से देवेंद्र जमीन पर गिर गया। परिजन तत्काल देवेंद्र को सीएचसी भरावन ले गए। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सीएचसी मेमो की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...