अमरोहा, जुलाई 12 -- ई-रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई भूड़ निवासी 50 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र जगराम सिंह ई-रिक्शा चलाकर परिवार की गुजर-बसर करता था। गुरुवार देर शाम वह ई-रिक्शा चलाकर घर लौट आया। घर आने के बाद उसने ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगा दिया। इस दौरान प्रेम सिंह करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। जिंदगी की आस में परिजन उसे लेकर नगर के निजी चिकित्सालय यहां पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रेम सिंह के परिवार में पत्नी व पांच बच्चे हैं। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक...