लखनऊ, सितम्बर 3 -- मोहनलालगंज के कुढा में ई रिक्शा चार्जिंग में लगाते समय करंट की चपेट में आने 11वीं के छात्र की मौत हो गई। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया की मंगलवार की शाम निजी स्कूल का छात्र शोभित शर्मा (18) ई-रिक्शा चार्जिंग में लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों के मुताबिक उस समय छात्र घर पर अकेले था, जिससे वह करंट में चिपका रहा। परिजनों लौटे तो बेहोश मिला। वे आनन-फानन सीएचसी मोहनलालगंज ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दिवाकर भरद्वाज ने बताया कि युवक को परिजन जब अस्पताल लाए तो उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...