मुरादाबाद, जून 16 -- क्षेत्र के गांव विचोला ढूकी में रविवार की रात घर पर ई- रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। परिवार के लोग इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिना किसी कार्रवाई के मृतक को परिजनों ने गांव में ही सुपुर्दे खाक किया गया। इस बीच भारी तादात में ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। बिचोला ढ़ूकी गांव के अली अहमद किसान हैं,जबकि उनका बेटा अहमद हसन ई- रिक्शा चलाता है। रविवा रात करीब 11 बजे वह घर पर ही ई- रिक्शा को चार्ज कर रहा था, इसी बीच उसे करंट लग गया। करंट लगने से अहमद हसन चिपक गया। जब तक परिवार के लोग बचा सके, तब तक उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में पिता अली अहमद, माता भूरी बेगम के अलावा भाइयों में दिलशाद और नबी हसन जबकि एक छोटा भाई जान मोहम्मद है। यु...