मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा चला रहे नाबालिगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। सिटी एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और शहर के सभी थानेदार नाबालिग चालकों की पहचान करने में जुट गए हैं। बिना लाइसेंस और नियमों का उल्लंघन कर ई-रिक्शा चलाने वालों की तलाश भी हो रही है। पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाबालिग चालकों की विस्तृत सूची तैयार की जाएगी। उसके आधार पर उनके खिलाफ परिवहन कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि सड़कों पर नाबालिगों को वाहन चलाने से रोका जाए। यह अभियान इस समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में ई-रिक्शा चलाने वालों में 40 से 50 प्रतिशत नाबालिग हैं। ये नाबालिग न केवल या...