खगडि़या, अप्रैल 29 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर के पास मुख्य सड़क पर ई-रिक्शा गढ्ढे में पलटने से सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। ई-रिक्शा पर छह यात्री सवार थे। घटना सोमवार की है। जमालपुर गोगरी बाजार से ई-रिक्शा महेशखूंट जा रही थी कि चालक का संतुलन बिगड़ने से मदारपुर के गढ्ढे में ई-रिक्शा पलट गई। जिससे सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल यात्री को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। घायल की पहचान सहरसा जिले के बख्तियारपुर के रहने वाले राजेन्द्र दास की 60 वर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी एवं उनकी बेटी और बेगूसराय जिले के चौकी सादपुर के सज्जन यादव की पुत्री मौसम कुमारी एवं जमालपुर गोगरी वार्ड नंबर 29 के मो. मुस्तफा के रूप में हुई।...