गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी में मंगलवार देर रात गली में ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने पड़ोसी के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी नुरुद्दीन ई रिक्शा चलाते है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे वह ई रिक्शा लेकर घर पहुंचे। उस समय गली में रहने वाले अमन, शादाब, फरदीन आपस में बात कर रहे थे। उन्होंने युवकों से थोड़ा हटने को कहा तो तीनों ने उनके साथ गाली गलौज की। उनके द्वारा विरोध जताने पर तीनों ने लाठी डंडे से मारपीट की। जिससे उनके सिर व शरीर में चोट आई। गली में हो रहे शोर को सुनकर उनका छोटा भाई अलाउद्दीन मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने भाई के साथ भी मारपीट की। बाद में तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए...