लखीमपुरखीरी, मई 12 -- उचौलिया । थाना क्षेत्र के ग्राम बबक्करपुर में ई रिक्शा खिंच जाने से आहत युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि शनिवार को ही किश्त न जमा करने पर शाहजहांपुर का फाइनेंसर ई रिक्शा खींचकर ले गया था। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस रोजा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पहचान कराई। थाना क्षेत्र के गांव निवासी रामसागर पाल का 25 वर्षीय पुत्र नरोत्तम पाल का शव रविवार सुबह गांव के किनारे से निकली रेल लाइन पर अज्ञात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रामसागर ने बताया कि दो माह पूर्व शाहजहांपुर के रेती मोहल्ला से बैटरी रिक्शा खरीदा था। जिसकी एक किश्त नही जमा कर पाया था। शनिवार शाम 5 बजे फाइनेंसर ने बैटरी रिक्शा खिंचवा लिया। धमकी देकर कहा कि अगर रुपये नही जमा करोगे तो रिक्शा बेच देंगे, रिक्शा लेक...