बदायूं, अप्रैल 17 -- बरेली-मथुरा हाईवे पर पीरनगर मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। बुधवार दोपहर उझानी से फूलपुर जा रहे ई-रिक्शा को रोडवेज बस ने पीरनगर मोड़ पर टक्कर मार दी। ई-रिक्शा सवार पीरनगर निवासी 50 वर्षीय कन्यावती पत्नी हरिद्वारी लाल, फूलपुर निवासी ई-रिक्शा चालक मुन्ना लाल, उसका 13 वर्षीय पुत्र अजय व 12 वर्षीय भतीजा दीकेश घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आ गए और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां से गंभीर रूप से घायल महिला और चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...