नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सड़कों पर दौड़ते ई-रिक्शा की सुरक्षा को लेकर सरकार काम कर रही है। खासतौर पर लेड एसिड बैटरी संचालित ई-रिक्शा में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। ई-रिक्शा व ई-कार्ट में लेड एसिड बैटरी पर प्रतिबन्ध लगा दिया है लेकिन उसके बाद भी स्थानीय स्तर पर एसिड बैटरी से बनने वाले ई-रिक्शा और ई-कार्ट की बिक्री हो रही है लेकिन अब सरकार कड़े प्रावधान करने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि लिथियम आयन बैटरी संचालित ई-रिक्शा और कार्ट का निर्माण करने वाली कंपनियों ने भारी उद्योग मंत्रालय के सामने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि प्रतिबंधित होने के बाद भी लेड एसिड बैटरी के रिक्शा बनाए जा रहे हैं। इनकी न केवल बैटरी जनस्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि इन ई-रिक्शा और कार्ट के निर्माण में सुरक्षा मानकों को ख...