भागलपुर, दिसम्बर 5 -- कुर्साकांटा। कुर्साकांटा फारबिसगंज डोम सड़क में शुक्रवार को मेंहदीपुर के निकट ई रिक्शा बचाने के क्रम में बाइक सवार पति-पत्नी पक्की सड़क पर गिर कर बूरी तरह जख्मी हो गया है। हालांकि बाइक पर सवार एक छह वर्षीय बच्ची बाल बाल बच गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पति पत्नी को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहत्तर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में जागीर परासी पंचायत के बीरवन वार्ड संख्या नौ निवासी पंडित श्री कृष्ण झा व उनकी पत्नी रंजना देवी बताई जाती है। घटना के संबंध में घायल के पुत्र शिक्षक सूरज कुमार झा ने बताया कि उनके माता-पिता डॉक्टर से दिखाने के लिए कुर्साकांटा आ रहे थे। मेंहदीपुर के निकट एक अनियंत्रित ई रिक्शा को बचाने के क्रम में ब्रेक लेने पर वे लोग पक्की सड़क पर गिर गए।...