लखीमपुरखीरी, जून 23 -- थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव झाउपुर निवासी एक युवक पंजाब से मजदूरी कर अपने गांव वापस लौट रहा था। घर जाने के लिए उसने ई-रिक्शा का सहारा लिया। बताते हैं जैसे ही ई-रिक्शा गढ़ी रोड स्थित गोल्डन स्क्वायर मैरिज लान के पास पहुंचा था एक तेज रफतार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में ई रिक्शे में सवार करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। यहां पर झाउपुर गांव निवासी कपिल की मौत हो गई। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव झाउपुर निवासी राजेश का 18 वर्षीय बेटा कपिल कुमार गौतम गांव के रोहित, पंकज, अवधेश, सर्वेश और राजेश के साथ बीते दिनों पंजाब में मजदूरी करने गया था। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि लखीमपुर पहुंचकर उसने ई-रिक्शा लिया। ई-रिक्शें...