मुरादाबाद, अगस्त 4 -- जसपुर फैजुल्लागंज रोड पर रविवार की रात समारोह में भोजन बनाने के बाद ई-रिक्शा से लौट रहे हलवाई को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हलवाई गंभीर घायल हो गया और कार खाई में जा घुसी। रामनगर खागूवाला निवासी प्यारे लाल पुत्र ईश्वरी लाल राकेश पुत्र धर्मी निवासी ग्राम रामनगर खागूवाला के साथ तरफ दलपत से सहालक का काम खत्म कर ई-रिक्शा से अपने घर रामनगर खागूवाला को लौट रहा था। रास्ते में रिक्शा की चेन उतरने के कारण रिक्शा को अपनी बाईं तरह खड़ी कर उसकी चैन चढ़ाने लगा, तभी विपरीत दिशा से तेज गति और लापरवाही आ रहे कार चालक गुलफाम पुत्र यासीन ने टक्कर मार दी, जिससे प्यारे लाल हलवाई का हाथ टूट गया व दाहिनी जांघ की हड्डी टूटकर मांस के साथ बाहर निकल गई। पूरे शरीर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, ...