देहरादून, नवम्बर 17 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री गेट चौक पर तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक नवीन त्यागी की उंगली आधी कटकर अलग हो गई, जबकि रिक्शे में बैठी सवारी किशन के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। दोनों को 108 एंबुलेंस से मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती किया गया। बाद में सवारी किशन को डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति गंगवार के मुताबिक नेहरू कॉलोनी, सीता विहार निवासी नवीन त्यागी ने रानीपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार शाम अपना ई-रिक्शा लेकर हरिद्वार से घर लौट रहा था। फैक्ट्री गेट चौक पर हरिद्वार की ओर से आ रही काली स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्...