मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर शनिवार दोपहर नजीबाबाद डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर दौड़ती रही। पहले बस ने 9वीं वाहिनी पीएसी के पास ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा चालक और तीन सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया और करीब आधा किमी दूर पीएसी तिराहे पर गैस सिलेंडर लदे वाहन से टकरा गया। इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बस रोकने का प्रयास किया। बस रुकते ही भीड़ ने चालक को पकड़कर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई। नजीबाबाद डिपो की एक बस शनिवार दोपहर करीब दो बजे मुरादाबाद से सवारियां लेकर नजीबाबाद जा रही थी। बस में करीब 45 लोग सवार थे। यह बस सिविल लाइंस क्षेत्र में पीली कोठी से आगे बढ़क...