मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बनारस बैंक चौक पर सोमवार की देर रात करीब एक बजे ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर उससे रुपये छीन लिए गए। अहियापुर के सहबाजपुर के रहने वाले पीड़ित चालक ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को पकड़ लिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह बनारस बैंक चौक से गुजर रहा था। वहां नशे में धुत दो लड़कों ने रास्ता ई-रिक्शा को घेर लिया। उसकी चाभी निकाल ली और उसकी जेब से 1200 रुपये निकाल लिए। उसके बाद उन दोनों ने धमकी दी कि अगर वह नहीं भागा तो जान से मार देंगे। डर से वह टावर की ओर भागने लगा। रास्ते में उसे नगर थाने की गाड़ी मिली। पुलिस को आपबीती सुनाई। इसके बाद उसे लेकर पुलिस बनारस बैंक चौक पर पहुंची। घटना को अंजाम देने वाला एक लड़का पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर स्...