नई दिल्ली, मई 2 -- सड़कों पर दौड़ते ई-रिक्शा की सुरक्षा को लेकर सरकार काम कर रही है। अब ई-रिक्शा के लिए सख्त नियम बनाने जा रही है। लेड एसिड बैटरी वाले ई-रिक्शा और ई-कार्ट पर पाबंदी के बावजूद कई जगह इनकी बिक्री जारी है। ये बैटरियां स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हैं और इन वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हादसे बढ़ रहे हैं। सरकार का लक्ष्य ई-रिक्शा उद्योग को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है, ताकि यात्री और ड्राइवर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। नए नियमों से नकली और घटिया क्वालिटी के वाहन बनाने वालों पर लगाम लगेगी।रेटिंग सिस्टम शुरू करने का फैसला लीथियम बैटरी वाले ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनियों ने भारी उद्योग मंत्रालय से शिकायत की थी कि लेड एसिड बैटरी वाले वाहन अब भी बाजार में मिल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इन पर कार्रवाई करे और स...