विकासनगर, अप्रैल 23 -- रामपुर ई रिक्शा कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारी ई-रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रोज दर्जनों की संख्या में रजिस्ट्रर हो रहे ई-रिक्शा पर चिंता व्यक्ति की गई। यूनियन ने ज्यादा ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन के संरक्षक और सहसपुर के पूर्व प्रधान सुंदर थापा ने कहा कि ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर अंकुश लगना जरूरी है। मार्केट में कई तरह के ई-रिक्शा के ऑफिस खुल गए हैं। जिस तरह से गली मोहल्ले में परचून की दुकान हुआ करती है। इसी तरह ई रिक्शा के जगह-जगह शोरूम खुल गए हैं। कोई भी व्यक्ति पांच हजार से Rs.10000 देकर ई रिक्शा ले रहा है। लोग ई-रिक्शा को लेकर ठेके पर चलवा रहे हैं। जो व्यक्ति ई रिक्शा को ठेका पर लेकर चलाता है, उसका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं है। बताया कि यूनियन में मात्र 150 रिक्शा ...