जहानाबाद, नवम्बर 6 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में ई-रिक्शा के माध्यम से सघन तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अरवल बाजार, अस्लानपुर छपरा, खानकुलीपुर, भुसड़ा, मखदुमपुर, भगवानपुर, प्रसादी इंगलिश, रजपुरा, प्रशुरामपुर, बेलसार, कोनी, बोध विगहा, हृदयचक, टेरी, महेन्दिया और कुर्था विधान सभा क्षेत्र के करपी प्रखण्ड क्षेत्र के बेलखारा, शहरतेलपा, मखमिलपुर, केयाल, सकीलपुर, मखमिलपुर, चौरम के साथ अन्य गाँवों में ई-रिक्शा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया किया गया। ई-रिक्शा पर लगे प्रचार बैनर और ऑडियो संदेशों के माध्यम से आम नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि वे आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अपनी ताकत को पहचान वोट अवश्य करें। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं से यह भी आग्रह किया गया है कि वे निर्भय, निष्पक्ष एवं भयम...