उन्नाव, नवम्बर 19 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित कस्बा मियागंज बाजार के पास ई-रिक्शा के बाइक में टक्कर मारने से दो युवक जख्मी हो गए। मियागंज कस्बा के भूपतिखेडा मोहल्ला के रहने वाले 30 वर्षीय समीर पुत्र जाहिद अली हसनगंज थाना क्षेत्र के मलकादिम सराय गांव निवासी 27 वर्षीय साथी रहीश पुत्र रफीक को बाइक से छोङ़ने जा रहा था। अभी वह कस्बा मियागंज बाजार के पास ही पहुंचा था। तभी सामने से आ रहा ई रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...