बांका, जून 18 -- बांका। एक संवाददाता शहर के विजयनगर मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर एक घटना में पांच वर्षीय बच्चा करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। घटना उस समय हुई जब मोहल्ले में लगे ई रिक्शा के चार्जर से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में बच्चा आ गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजयनगर मोहल्ला निवासी संजय यादव का पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वहीं खड़ा ई रिक्शा चार्जिंग पर था। खेलते खेलते प्रिंस ने चार्जर के विद्युत प्रवाहित तार को पकड़ लिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।परिजनों ने तुरंत बच्चे को उठाकर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में भी अफरातफरी की स्थ...