मेरठ, जुलाई 16 -- संवाददाता। टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना बंबे पर ई रिक्शा गैराज के बदमाशों ने ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित गैराज मलिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। बागपत रोड दिनेश विहार निवासी देवेंन्द्र सिंघल ने बताया कि मलियाना में देबू ऑटोमोबाइल वर्कशॉप खोल रखा है। जिसमे में ई रिक्शा की रिपेयरिंग की जाती है। बीते 13 जुलाई की रात को बदमाशों ने ताला तोड़कर व दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाश नई पुरानी बैटरी कंट्रोलर अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर , टीपी नगर थाना प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...