अलीगढ़, मई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ई-रिक्शों का संचालन सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से सोमवार से ई-रिक्शों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। आठ ई-रिक्शों के चालकों व स्वामियों ने जोन में चलाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया। उन पर क्यूआर कोड चस्पा किए गए। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने कंपनीबाग चौराहे से इसका शुभारंभ कराया। उन्होंने खुद चालकों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई। बताया कि जो ई-रिक्शा आरटीओ कार्यालय से रजिस्टर्ड है, वह जिस जोन में अपना ई-रिक्शा चलाना चाहते हैं, वहीं रजिस्ट्रेशन कराएंगे। प्रथम चरण में प्रत्येक जोन में एक हजार ई-रिक्शा संचालित कराए जाएंगे। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही ई-रिक्शा जोन, क्षेत्र आवंटित करेगा। यह सॉफ्टवेयर क्यूआर कोड के माध्यम से ई-रिक्शा के मालिक और चालक के डिटेल के साथ उसे किस जोन पर च...