बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता नरैनी थाने की पुलिस ने घर के सामने खड़े ई-रिक्शा से चोरी हुए स्टेपनी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक कल्बे अब्बाश ने बताया कि भवई गांव के संजय ने मंगलवार को सुबह तहरीर दी। कहा कि रात में घर के दरवाजे पर ई-रिक्शा खड़ा था। सुबह देखा तो उसे स्टेपनी मय टायर गायब है। पुलिस ने आरोपी इसी गांव के रामहित को भवई मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। मौके से रिक्शा की स्टेपनी मय टायर बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...