चित्रकूट, नवम्बर 25 -- पहाड़ी थाना क्षेत्र के दुबारी गांव में ई-रिक्शा की साफ-सफाई करते समय करंट की चपेट में आए झुलसे युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुबारी निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार मंगलवार को सुबह करीब साढे सात बजे चार्जिंग में लगे ई-रिक्शे की नंगे पैर सफाई कर रहा था। तार कहीं से कटी होने की वजह से ई-रिक्शा में करंट उतर आया था। जिसकी चपेट में आकर विनय चिपक गया। बेटी दीप्ति ने मोबाइल फोन की घंटी बजने पर पिता विनय को आवाज लगाया। लेकिन वह कुछ नहीं बोले। बेटी ने देखा तो पिता को ई-रिक्शा में चिपका पाया। उसके शोर मचाने पर परिजन दौड़कर पहुंचे और चार्जर को बोर्ड से हटाया। इसके बाद आनन-फानन विनय को परिजनों ने जिला अस्पताल में दाखिल कर...