मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो दिन पहले सिकंदरपुर में आपसी झड़प में ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल की मौत को लेकर उसके परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्यारोपित मो. अरमान व मो. कलाम के अंडरग्राउंड होने से गुस्साए मृतक के परिजनों ने मंगलवार को उनके घर के बाहर हंगामा किया। दरअसल, आरोपितों के पड़ोसियों ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दिया कि अरमान के घर के अंदर तीन बकरियां बांधी हुई हैं, जो तीन दिनों से भूखी-प्यासी हैं। ऐसी स्थिति रही तो वह मर भी जाएंगी। बकरी को निकालने के लिए जब पुलिस आरोपित के घर पर पहुंची तो मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आरोपित घर के अंदर ही है। उसके घर के गेट तोड़ने की कोशिश की गयी। इस दौरान आरोपित के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। थानेदार दारोगा रमन राज ने आक...