कौशाम्बी, जुलाई 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल कस्बे की अश्विनी देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण ने सैनी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति मुंबई में रहता है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह ई-रिक्शा चलाती है। पीड़िता की मानें तो बुधवार की सुबह वह रिक्शा लेकर सैनी थाना क्षेत्र के कासिया चौराहे के पास खड़ी होकर सवारियों का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच एक ऑटो चालक वहां पहुंचा और रिक्शा हटाने के लिए कहने लगा। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए उसने डंडे से पिटाई शुरू कर दी। सूचना के बाद पहुंची यूपी-112 पुलिस को देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। सैनी थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...