लखनऊ, नवम्बर 5 -- आलमबाग नटखेड़ा रोड के व्यापारियों ने ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से निजात पाने के लिए मंगलवार को सड़क पर वन-वे ई-रिक्शा रूट लागू करने और उनके संचालन के लिए निश्चित स्थान तय करने की मांग की है। आलमबाग नटखेड़ा युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि सवारियों को बिठाने की होड़ में खड़े ई-रिक्शा चालक अक्सर मनमानी करते हैं, जिसके कारण दुकानदारों के साथ विवाद हो रहा है और यातायात प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी मध्य से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपेंगे, ताकि नटखेड़ा रोड पर जाम और विवाद की स्थिति समाप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...