बाराबंकी, अक्टूबर 29 -- यूपी के बाराबंकी में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दरअसल लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार की देर रात बैटरी चार्जिंग करने को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पेट्रोल पंप के मालिक व उनके कर्मचारियों की तरफ से की गई फायरिंग में ग्रामीण को गोली लग गई। बवाल की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व पेट्रोल पंप कर्मियों की बीच मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पेट्रोल पंप के मालिक व उनके बेटे को भी चोटें आईं हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, गोली से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर मजरे पोखरा के रहने वाले दीपचंद किसी काम से लोनीकटरा थाना क्षेत्र के भिड़वल गया था। वहां से रात लगभग 11.30 बजे लौटते समय ई रिक्शा ...