फतेहपुर, अप्रैल 7 -- देवमई। बकेवर पुलिस ने ईरिक्शा की डिग्गी तोड़कर दो लाख रुपये चुराने वाले शातिर को रविवार को दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी की रकम के साथ बैंक पासबुक बरामद की है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बकेवर थाना के पधारा गांव निवासी दुर्गादीन की मुलाकात गुरुवार को गांव में रामलीला देखने आए जहानाबाद निवासी ई-रिक्शा चालक अजय पाल से हुई थी। दुर्गादीन ने अजय से दोस्ती कर ली। बातचीत के दौरान जब दुर्गादीन को पता चला कि ई-रिक्शा की डिग्गी में दो लाख रुपए रखे हैं, तो उसने चालक को शराब पिलाई। चालक के नशे में धुत होने के बाद दुर्गादीन ने डिग्गी का ताला तोड़कर रुपए और बैंक पासबुक चुरा ली। नशा कम होने के बाद चालक को चोरी की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। रविवार ...