मोतिहारी, सितम्बर 6 -- चिरैया, निज संवाददाता। ढाका -मोतिहारी मुख्य पथ में मीरपुर गांव स्थित मोहन प्रसाद की दुकान के पास रोड क्रॉस कर रहे एक बालक को तीव्र गति से आ रही ई रिक्शा ने ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के क्रम में मौत हो गई है। मृतक रोहित कुमार (5) ग्रामवासी प्रभु पंडित का पुत्र है। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना में शामिल ई रिक्शा को जब्त कर लिया है। घटना के समय ई रिक्शा मोतिहारी से सवारियों को लेकर ढाका जा रही थी। इसी क्रम में उक्त स्थल पर पहुंचते ही रोड क्रॉस कर रहे बालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण ई रिक्शा भी बीच रोड पर पलट गया। जिसमें दब कर चालक सहित आधा दर्जन पैसेंजर भी घायल हो गए है। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग...