मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के लदौड़ा गांव में ई-रिक्शा ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार परमानंदपुर निवासी महेश ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार (15) की मौत हो गई। वह बाइक के पीछे बैठा था। ठोकर लगने से वह कुछ दूर जा गिरा था। परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह लदौड़ा किसी काम से जा रहा था। तुर्की थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने कहा बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, फकुली थाना क्षेत्र के फकुली चौक पर सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एनएच 22 पर ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार सहित ई-रिक्शा पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...