मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र की वसंतपुर चैनपुर पंचायत के रामपुर भीखनपुरा गांव में ई-रिक्शा की ठोकर से घायल युवक 27 वर्षीय राजकुमार की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। वह रामपुर भीखनपुरा गांव निवासी शिवनाथ राय का पुत्र था। ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार घर से दूध लेकर सेंटर पर जा रहा था। इस दौरान तेज गति से जा रहे ई रिक्शा ने ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। उसके शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराया गया। उनको दो पुत्र है। ई रिक्शा चालक वसंतपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...