जौनपुर, दिसम्बर 3 -- चंदवक। क्षेत्र के गोनौली रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूट गया। घटना के समय 6501 मेमो ट्रेन के गुजरने का सिग्नल मिलते ही गेटमैन बूम बंद कर रहा था। टक्कर के बाद चालक ई-रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची औड़िहार आरपीएफ टीम ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया। गेटमैन की तहरीर पर चालक के खिलाफ रेल अधिनियम की सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे टेक्नीशियन ने बूम की मरम्मत कर यातायात बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...