बलिया, जनवरी 25 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में रविवार की शाम बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में उसके साथ मौजूद छोटा भाई सुरक्षित बच गया। घटना के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर निवासी 45 वर्षीय संतोष राजभर अपने छोटे भाई के साथ बाइक से गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के शिवरी अमहट गांव बहन के ससुराल खिचड़ी पहुंचाने गया था। वहां से वापस लौटते समय वह रसड़ा-फेफना मार्ग पर अहिरपुरा के पास पहुंचा तथा एक ई-रिक्शा चालक ने अचानक गाड़ी को मोड़ दिया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गयी और संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने युवक को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बा...