उन्नाव, अप्रैल 7 -- गंजमुरादाबाद। भागवत कथा सुनने जा रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं को मार्ग पार करते समय ई.रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गईं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बांगरमऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में हरदेव बाबा मंदिर कथा चल रही है। गांव निवासिनी रामभेजी 68 वर्ष पत्नी चुन्नी लाल और रेशमी 60 वर्ष पत्नी रामबाबू दोनों महिलाएं गांव की अन्य महिलाओं के साथ शनिवार को देर शाम भागवत कथा सुनने जा रही थीं। तभी गांव के सामने हरदोई उन्नाव मार्ग पार करते समय तेज रफ्तार ई.रिक्शा ने दोनों वृद्ध महिलाओं के टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी ह...