गंगापार, मई 9 -- घर से बाइक में पेट्रोल भरवाने पंप पर आए एक बाइक सवार को ई रिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक सड़क के बगल बने डिवाडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। करछना थाना क्षेत्र के चदौली गांव निवासी सुरेश चंद्र मिश्र के पांच पुत्रों में चौथे नंबर का 28 वर्षीय अभिषेक मिश्र गुरुवार रात करीब नौ बजे भड़ेवरा, हनुमानपुर स्थित प्रेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लौटते समय पहले तेज रफ्तार बोलेरो ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी।ई रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी भुंडा चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी बोलेरो से नाजुक हालत में पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्ट...