बदायूं, जुलाई 15 -- क्षेत्र में अलग-अलग जगह सड़क हादसों में ट्रैफिक सिपाही सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया। ट्रैफिक कर्मी दिगंबर कुंतल बदायूं के दातागंज तिराहे से बाइक द्वारा ड्यूटी कर सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के समीप उझानी आ रहे थे । बदायूं-मथुरा हाइवे पर एपीएस स्कूल के पास ई -रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे दिगंबर घायल हो गये। वहीं थाना उझानी क्षेत्र के सकरी जंगल गांव के रहने वाले 25 वर्षीय साबिर पुत्र आले हसन व 50 वर्षीय सगीर पुत्र मौहम्मद सद्दीक अढौली रेलवे क्रॉसिंग के समीप ई - रिक्शा से उतर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार दोनों को टक्कर से घायल हो गए। थाना उझानी क्षेत्र के देवसरन नगला गांव का रहने वाला 35 वर्षीय देवेश पुत्र वेदराम व उसकी पत्नी चंद्रकांता बाइक द्वारा छह माह के बच्चे अनुज को द...