औरैया, नवम्बर 28 -- सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में बिधूना की तरफ से तेज गति से आ रहे ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रांसफार्मर से तेल फैलने लगा। सूचना पर बिजली काट दी गयी। घटना की तहरीर थाना में दी गयी है। बिजली विभाग के जेई ने दूसरे ट्रांसफार्मर के लिए विभाग को लिखा गया है। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के लिये ट्राली ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जा रही है। कस्बा के नेविलगंज में बाला जी स्वीट हाउस के सामने सड़क किनारे रखे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में सुबह करीब साढ़े 9 बजे नीटू पुत्र दर्शन सिंह निवासी रुरुकला बिना नम्बर प्लेट के ई रिक्सा से ट्रांसफार्मर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे ट्रांसफार्मर का तेल फैल गया। सूचना पर बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई को बंद कर दिया। घटना की लिखित तहर...