अमरोहा, जून 4 -- कस्बे में हसनपुर-संभल मार्ग पर ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार खाई में गिरकर गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी सुनील कश्यप पुत्र प्रकाश कश्यप मंगलवार सुबह बदायूं से वापस मेरठ लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक हसनपुर-संभल मार्ग पर कस्बे में एक मदरसे के पास पहुंची कि तभी आगे चल रही ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दीवार से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद बाइक पलटी खाकर उल्टी हो गई। बाइक सवार खाई में गिरकर गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को उझारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने मेरठ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...