हरदोई, अप्रैल 13 -- मल्लावां। मोहल्ला गंगारामपुर निकट रमेश अवस्थी इंटर कॉलेज निवासी वाशू के ई-रिक्शा से एक दूसरे समुदाय के युवक की बाइक से पीछे से टक्कर हो गई। उसके बाद बाइक सवार युवक नुकसान का खर्चा मांगने लगा। इस पर वासू से विवाद हो गया। उसके बाद कई लोगों ने घर में घुसकर महिला के साथ में मारपीट की। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जांच पड़ताल कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...