बदायूं, नवम्बर 17 -- मुजरिया, संवाददाता। ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया। इधर, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा मुज़रिया थाना क्षेत्र के हसुआ नगला तिराहे के पास हुआ। मुडसान नगला गांव के रहने वाले 18 वर्षीय जयदेव पुत्र गंगाराम अपने मरे भाई सर्वेंद्र को कोल्हाई छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। उसकी बाइक पर नन्हे पुत्र छोटेलाल 20 वर्ष का भी बैठा था। जैसे ही वे हसुआ नगला तिराहे के पास पहुंचा, तभी ई रिक्शा ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही जयदेव की मौत हो गई। हादसे में घायल नन्हे का उपचार चल रहा है...