गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद। नेहरू नगर के आनंद विहार इलाके में ई-रिक्शा चालक ने घर के बाहर खड़ी महिला को टक्कर मार दी। घटना में महिला के पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई। टक्कर मारने वाले ई-रिक्शा में महिला के ससुर ही बैठकर आ रहे थे। महिला के पति की शिकायत पर सिहानी गेट पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेहरू नगर के आनंद विहार इलाके में रहने वाले सुमित बैसोया का कहना है कि तीन अगस्त की दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके पिता सतबीर बैसोया ई-रिक्शा में बैठकर घर आ रहे थे। उनकी पत्नी प्रीति बैसोया घर के दरवाजे के सामने खड़ी थी। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी पत्नी का पैर तीन जगह से टूट गया। आरोपी ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम रणविजयच यादव बतााया। सुमित बैसोया का कहना ...