नोएडा, जून 4 -- नोएडा, संवाददाता। नयाबांस गांव के पास मंगलवार रात दो ई-रिक्शा में टक्कर होने से महिला की गोद में बैठा डेढ़ साल का मासूम बच्चा नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से बुधवार को उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता की छह माह पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। फेज-1 के थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-16 की जे.जे कॉलोनी निवासी ज्योति अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे राघव के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर नयाबांस गांव जा रही थी। गांव के पास एक अन्य ई-रिक्शा चालक ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ज्योति की गोद में बैठा राघव नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के पिता अशोक की छह महीने पहले किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। ...