हरदोई, नवम्बर 10 -- फोटो 01 रद्धे पुरवा रोड पर ई-रिक्शा की छत पर बैठा युवक हरदोई, संवाददाता। एक ओर जहां पूरे जनपद में नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक बार फिर ई-रिक्शा की छत पर यात्रियों को बिठाया गया। इसके पहले भी ई रिक्शा की छत पर सवारी बिठाकर ले जाने का वीडियो बीते माह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ई रिक्शा सीज करने की कार्रवाई की थी। इसके बावजूद मनमानी जारी है। सोमवार की सुबह शहर के रद्धेपुरवा रोड पर सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां कुछ युवक ई-रिक्शा की छत पर बैठे थे, जबकि चालक समेत अन्य सवारियां सीटों पर बैठी थी। यातायात नियमों के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद युवाओं द्व...