कोडरमा, जून 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बैधडीह के समीप शनिवार को एक ई-रिक्शा की चपेट में आने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान उर्मिला देवी (70 वर्ष), पति अक्षत प्रसाद, निवासी सिहास एवं प्रेम देवी (27 वर्ष), पति दीपू प्रसाद, निवासी टेहरो के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं बस का इंतजार करते हुए पेड़ के पास बैठी थीं। इसी दौरान गोविंदपुर की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ई-रिक्शा उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...