गोंडा, अगस्त 12 -- वजीरगंज। अयोध्या-गोण्डा मार्ग पर बालेश्वरगंज के पास अनियंत्रित ई रिक्शा की चपेट में आकर बाइक सवार शिव पूजन पुत्र भगवानदीन (35) निवासी रमईपुर एक वर्षीय बेटा सुशांत और सास सुनीता पत्नी भगेलू निवासी मिर्जापुर बड़कुईंया घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां पर प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...